गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा पोर्ट से फिर पकड़ी गई 400 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन
कच्छ ।गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की है। कपड़े की आड में हेरोइन एक कंटेनर से बरामद हुई है। सीएफएस क्षेत्र में रखे कंटेनर में कपड़े की आड़ में 70 किलो हेरोइन छिपाई गई थी। जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि दुबई के जेबल अली पोर्ट से कच्छ के मुंद्रो पोर्ट पर भेजे गए कंटेनर में कपड़ों की आड में हेरोइन छिपाई गई है। सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने कंटेनर की तलाशी में कपड़ों में छिपाई गई 70 किलो जितनी हेरोइन जब्त कर ली जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत रु. 400 करोड़ बताई गई है। गुजरात एटीएस कंटेनर किसने मंगवाया था और किसने भेजा था, इसकी जांच कर रही है।