ऐसे व्यापारी और एजेंट पर मार्केट में व्यापार करने पर होगा पूर्ण प्रतिबंध
सूरत।सोमवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की एक तात्कालिक मीटिंग बुलाई गई ,जिसमे व्यापारियों को पेमेंट संबंधित आ रही तकलीफ के बारे में चर्चा की गई ।इसी संदर्भ में जो सप्लायर की कंप्लेन आती हैं तो उस संदर्भ के व्यापारी व एजेंट से बात चीत करने पे गाली गलोच करना अभद्र भाषा का प्रयोग करना व भुगतान न देने की व पुलिस करवाई करने की धमकी दी जाती है।
इस संदर्भ के विषय में रविवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की मीटिंग में ये निर्णय किया गया कि बकाया पेमेंट के उघरानी के समय धमकी,अभद्र भाषा या पुलिस करवाई की धमकी जो व्यापारी और एजेंट देगा इसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी और उसके व्यापार को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।
व्यापारियों की पेमेंट की शिकायतों को देखते हुए आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने ये सभी व्यापारियों से सुझाव किया है कि वो संस्था में रजिस्टर्ड आढ़तिया या एजेंट,एजेंसी से ही व्यापर करें।
आज की मीटिंग अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के नेतृत्व मे की गई।