सूरत।जायल माहेश्वरी समाज द्वारा दिनांक 17मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल आई माता चोक पर रखा गया है।जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,चंग की धमाल,फूलो की होली का प्रोग्राम रखा गया है।जिसमे विशेष अतिथि के रूप में दिनेश राजपुरोहित,विजय भाई चौमाल,रश्मि बेन साबू की उपस्थिति रहेंगी।सभी जायल की बहन,बेटियां,भांजियों,भांजों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है सभी जायल माहेश्वरी परिवार आमंत्रित है आयोजक में लगे रूपेश कांकाणी,नारायण मुंदड़ा,भगवान सारड़ा सराहनीय योगदान दे रहे है।