रिंगरोड स्थित रघुकुल कपड़ा मार्केट की दुकानों में बाल मजदूरी करवाई जा रही होने की सूचना के बीच श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान गौरशंकर टेक्सटाइल नामक दुकान में एक 12 वर्षीय बच्चे को काम करते हुए पाया गया।
श्रम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में श्रम पदाधिकारी स्मित शाह के नेतृत्व में रिंगरोड स्थित रघुकुल कपड़ा मार्केट की दुकानों में सर्च करवाया गया। कपड़ा मार्केट में बाल मजदूरी करवाई जा रही होने के शोर के बीच कार्रवाई के दौरान गौरशंकर टेक्सटाइल नामक दुकान में एक 12 वर्षीय बच्चे को काम करते हुए पाया गया । इस बच्चे से पूछताछ में बताया गया कि वह यहां हेल्पर के तौर पर कार्यरत था। आगे पूछने पर बताया कि वह यहां हर दिन सुबह ग्यारह बजे से रात नौ बजे तक यानी 10-10 घंटे काम लिया जाता था।
इस तरह महीने में 25 दिन करवाया जाता था। महज 12 साल के बच्चे के पास लगातार दस घंटे तक काली मजदूरी करवाने वाली दुकान की प्रबंधक स्वाति सतीशकुमार केशरी होने पर श्रम अधिकारी ने उसके खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में बाल और किशोर निषेध और नियमन, 1986 की धारा 3, 14 (1) के तहत शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच एएसआई लालसिंह हरिसिंह कर रहे है।