सूरत।श्री सांवरिया सेवा संघ द्वारा फल्गुन सुदी एकादशी के उपलक्ष में दिनांक 20 मार्च को 13 वी निशान विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी।
निशान यात्रा सुबह 8.00 बजे ग्रीनवेली, कैपिटल ग्रीन के पास वेसु से प्रस्थान कर विभिन्न मार्गो से होते हुए वीआईपी रोड ,श्याम मंदिर जाएगी। यात्रा में बैंड बाजा, घोडा बग़,ी सजीव झाँकियाँ,पुष्प वर्षा एवं इत्र फुहार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बाद में वहाँ पर श्याम बाबा को निशान अर्पित किये जायेंगे। संघ के सभी कार्यकर्त्ता जोरो से तैयारी में लगे हुऐ हैं।
खाटू धाम यात्रा 11 मार्च को
श्री सांवरिया सेवा संघ द्वारा फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष में 11 मार्च को सूरत से खाटू निशान यात्रा निकाली जाएगी ।करीब 80 श्याम प्रेमी रात्रि 8.30 बजे
सूरत से जयपुर के लिए ट्रेन से प्रस्थान करेंगे। वहां पर12 मार्च को रिंगस में निशान पूजन कर खाटू धाम के लिए निकलेंगे ।उसके बाद बाबा श्याम को निशान अर्पित
करने के बाद जीण माता, सालासर धाम, रानीसती दादी एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर आदि देव देव दर्शन कर के 13 मार्च को रात्रि में सूरत के लिए रवाना होंगे।