लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3232 एफ2 के क्षेत्र 1-2-3 के डीसी स्पोर्ट्स ला. प्रदीप चेवली,ला.पीयूष बुद्धदेव,ला.अतुल पटेल द्वारा लायंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजी ला.ख़ुशमनबेन नगद, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. दीपक भाई पखाले,प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.परेश पटेल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.मोना बेन देसाई, रीजन चेयरमैन ला.भावेश पटेल,ला. डॉ.रवीन्द्र पाटिल,ला.सीखा स्वरूपिया एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट का फाइनल लायंस क्लब ऑफ सूरत डायमंड सिटी और लायंस क्लब ऑफ सूरत रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें लायंस क्लब ऑफ सूरत डायमंड सिटी ने 5 विकेट से जीत हासिल की, विजेता टीम के कप्तान ला. प्रदीप चेवली, मैन ऑफ द मैच ला.प्रीतेश पटेल,बेस्ट बेस्ट मैन ला. मुकेश जैन,बेस्ट बॉलर ला. प्रीतेश पटेल की घोषणा की गई जिन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।