सूरत।मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत दिनांक 18 फरवरी 2024 को तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटीया द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन क्रास रोड रेस्टोरेंट के निचे किया गया। कैंप शुभारंभ सुबह 9.30 बजेसामुहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया।कैंप के लिए सरदार ब्लड बैंक का सहयोग मिला और टोटल 31 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। कैंप में विशेष बात रही कि प्रथम बार रक्तदान करने वालो की काफी संख्या रही। एक विकलांग व एक 59 वर्ष के वयक्ति ने दसवीं बार रक्तदान किया।केम्प में गुजरात संभाग प्रमुख कुलदीप जी कोठारी,तेरापंथ सभा पर्वत पाटीया के मंत्री प्रदीप जी गंग की विशेष उपस्थिति रही। शाह कार डैकोर की टीम व रचना ऑपटीकल टीम का विशेष सहयोग रहा। कैंप में तेयुप उपाध्यक्ष शैलेश चंडालिया, मंत्री पवन बुच्चा,सहमंत्री द्धितीय अंकुश बाफना, निर्वतमान अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया,संयोजक अजय बोथरा, सह संयोजक दिपक बैद, कार्यकारिणी सदस्य विनय जैन, मनोज पुगलिया,निर्मल मेहता ने तेयुप पर्वत पाटीया से सेवा दी।