दिनाक़ 9 फरवरी सुथार समाज भवन विश्वकर्मा मंदिर भटार सूरत में एक शाम भगवान विश्वकर्मा के नाम जागरण में अमृतानंद महाराज,राजूभाई वैष्णव,विष्णु जोशी,श्रवण धामु, मूलसिंह राजपुरोहित सहित बाल कलाकार ध्रुव और मयंक जोशी ने भजनों और चुटकलो से मंत्रमुग्ध कर दिया हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे सुबह 4.15 बजे आरती के साथ सफल कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई।
भवन जीर्णोद्वार हेतु समाजबंधुओं और भामाशाहों ने बढ़चढ करके सहयोग राशि दी।समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले समाजबंधुओं और विशेषकर युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन हिमेश ,ओमप्रकाश और माणक सुथार ने किया।