सूरत सीरवी समाज गुजरात (सूरत ) आई माता रोड़ पर्वत पटिया समाज भवन में आज रविवार 28.01.2024 को रक्त दान शिविर रखा गया। लोक समर्पण के डाक्टरो द्वारा आज 111 यूनिट समाज के भाईयो बहिनों ने रक्त दान किया। इस मौके पर सचिव भंवर लाल भायल ने सभी का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा ने इस सफल आयोजन के लिए अपने विचार व्यक्त किए।उप सचिव संजय राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया ।मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने रक्त दान ही महादान जीवन दान है।ये आयोजन सीरवी समाज की ओर से 18वा शिविर था समाज के बुजुर्ग समस्त कार्य करणी पदाधारी गण ने पूर्व पदाधारीगण कार्य करणी मेंबर नवयुग मंडल महिला मंडल और सीरवी स्पोर्ट क्लब के खिलाड़ीओ ने योगदान दिया।समाज द्वारा हर साल जनवरी महीने में लोक समर्पण के माध्यम से रक्त दान शिविर रखते है। आगामी तारिख 11.02.2024 को माही बीज के उपलक्ष तारिख 10-2-2024 शाम को भजन संध्या होगी जिसमे कलाकार दुर्गा जसराज दारा प्रस्तुति दी जायेगी।