सूरत।श्री साँवरीया सेवा संघ द्वारा छठवें श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को न्यूसिटी-लाईट स्थित मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के हॉल में किया गया।
संघ के अध्यक्ष पवन केजरीवाल में बताया कि इस मौक़े पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। शृंगारीत दरबार के समक्ष सुबह साढ़े ग्यारह बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके बाद विशाल भजन संध्या में 21 से ज़्यादा भजन गायक कलाकारों ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस दौरान बना को सवामणि एवं छप्पन भोग प्रसाद परोसा गया। आयोजन में सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। देर रात तक चले आयोजन में संघ के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।