इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन गुजरात युवा इकाई द्वारा
एक शाम देश के नाम म्यूजिकल हाउसी का प्रोग्राम आयोजन किया गयाअध्यक्षा निशी अग्रवाल ने बतलाया इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।अधिकतर 50 वर्ष से ऊपर के शांतम के सदस्यों की कफ़ीक़तम में गरिमामय उपस्थिति रही।सभी लोगों ने डांस किया और कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।जिन्हें पारितोषिक में बहुत सारे चांदी के सिक्के व नोट वितरित किये गए।
इस कार्यक्रम में राजेश भारूका राजू खंडेलवाल विनोद अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, वर्षा ,नीलम,विभा मेंगोटिया,प्रियंका,गीता, नीतू, मधु ,सलोनई आदि मौजूद रहे।