कोर्ट से आरोपी को जमानत नही मिला लाजपौर जेल भेजा।एनएनटीएम मार्केट के व्यापारी समेत 11 व्यापारियों से 19.12लाख का माल उधार खरीदी कर पेमेंट नही चुकाया था।
सूरत।रिंग रोड स्थित एनटीएम मार्केट में इनाया टेक्स प्राइवेट लि.के मालिक शंकरलाल मूलचंद उत्मानी समेत 11 व्यापारियों से 19,12,145रुपए का कपड़ा उधार खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाले जामनगर के व्यापारी हितेश कुमार शांतिलाल दुलानी के खिलाफ अक्टूबर 2021 में सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज हुआ था।सलाबतपुरा पुलिस ने आरोपी कपड़ा व्यापारी को जामनगर से पकड़ा था।आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया था।कोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे लाजपौर जेल भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मी बाजार सेंट्रल बैंक के पास लुहासर रोड जामनगर में चाहत फैशन के नाम से कपड़ा व्यापार करने वाले कपड़ा व्यापारी हितेश कुमार शांतिलाल दुलानी के खिलाफ एनटीएम मार्केट में ईनाया टेक्स प्राइवेट लि.के संचालक सनी भाई अशोक कुमार नाथानी समेत 11 व्यापारियों से 19,12,145रुपए का ड्रेस मेटेरियल का कपड़ा 60 दिन में पेमेंट चुकाने की शर्त पर उधार खरीदा था।शुरुआत में थोड़ा पेमेंट समय पर कर विश्वास संपादन कर सनी भाई समेत 11 व्यापारियों का पेमेंट नही चुकाया और दुकान बन्द कर दी।व्यापारियों द्वारा पेमेंट की मांग करने पर मोबाइल पर गंदी गालियां दी और फोन नही करने तथा जामनगर आने पर जान से मारने की धमकी दी थी।शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने जामनगर के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज किया था।
मामले की जांच कर रही पीएसआई पी.के.मेर ने जामनगर से आरोपी हितेश कुमार दुलानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।कोर्ट ने आरोपी को जमानत न देते हुवे लाजपौर जेल भेज दिया।