सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा बुधवार को डूमस स्थित एसएमसी की शाला न. 324 में वाटर कूलर दिया गया । महिला शाखा की अध्यक्षा शालिनी कानोडिया ने बताया कि इस मौक़े पर स्कूल के क़रीबन 80 बच्चों के साथ नववर्ष मनाया गया । बच्चों को गेम खिलाए, अल्पाहार करवाया एवं सभी को गिफ्ट दिये गये । इस मौक़े पर महिला शाखा की सचिव दीपाली सिंघल, सोनिया, सरोज, सीमा कोकरा सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं ।