IMG-LOGO
Share:

देर से पेमेंट वाले मामले रहने से आर्डर नहीं लेने की सप्प्लायर की माँग मंजूर

IMG

आड़तिया  कपड़ा एसोसिएशन सूरत बोर्ड मेंबर की बैठक में देर से पेमेंट वाले मामले रहने से आर्डर नहीं लेने की सप्प्लायर की माँग मंजूर

आज AKAS में बोर्ड मीटिंग डायरेक्टर  की बैठक बुलाई गई, सप्लायर की मांग और विविध चर्चा और कई मुद्दे पे भी चर्चा की गई।आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को पेमेंट के मामलों में समय सीमा के अनुसार ही काम करने वाले व्यापारी से काम करने की सलाह सभी को दे कर सप्लायर का सहयोग करेगा।

किसी भी परिस्थिति में 90 दिन से अधिक के भुगतान बकाया रहने पर एजेंट,एजेंसी और आढ़तिया अपने तरफ से कोई आर्डर नहीं देवें, इस सम्बन्ध में सभी को दिशा निर्देशित किया जायेगा।अधिक व्यापार करने की बजाय,कम व्यापार हो लेकिन गुणवत्तापूर्ण व्यापार हो इसके लिए AKAS सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को व्यापक रूप से एकजुट भी करेगा।

साथ ही, वैसे सप्लायर जो बाहर शहर के एजेंट से काम करते हैं, उनके लिए सप्लायर को भी कमर कसना होगा की उन एजेंट से काम धीरे धीरे रस्ते पर लाने का प्रयास खुद आरभ करेंगें । आज के मीटिंग में प्रहलाद कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, केदार नाथ अग्रवाल,महेश चन्द जैन सचिन,राजीव ओमर, संजय मोदी,बजरंग गुप्ता,नितेश पंजावानी,जय प्रकाश अग्रवाल, सुभाष जैन,झाबर माल गोयल,अशोक बजारी,घनश्याम बंसल,गौरी शंकर मेहता,आनंद कुमार अग्रवाल, प्रेम कुमार मखरिया,अक्षत बागरिया आदि सदस्य उपस्थति थे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor