सूरत।दीपावली के पावन अवसर पर अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन शुक्रवार डूमस स्थित अग्र-एग्जॉटिका में शाम तीन बजे से "जश्न ए दिवाली" थीम पर किया गया । आयोजन में ग़ज़ल की सूफियाना अन्दाज़ में शानदार प्रस्तुति हुई।आयोजन में अनेकों गेम खिलाए गए एवं डांस की प्रस्तुति दी गयी ।इस मौक़े पर अग्रवाल महिला मैत्री संघ की अध्यक्षा सविता सिंघानिया,सचिव वीणा बंसल,स्नेहलता,आशा, अनुराधा,ज्योति,पदमा तुलस्यान,विमल,सुमन,मंजु सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं ।