सूरत।आज दोपहर बाद अचानक ई इनवॉइस व ई वे बिल लॉगिन नही होने से कई व्यापरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और एकाउंट टेंट व सी ए को फोन पर फोन आने लगे।कारण की पोट्रल पर 2 फैक्ट एथॉरिटीकेसन का मेसेज आने लगे। कारण की अचानक पोट्रल पर 2FA को ई इनवॉइस और ई वेबिल सिस्टम के लिए सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शीघ्र ही अनिवार्य किया जा रहा है। जैसे मेसेज दिखने लगे।2FA का मतलब है कि आपको लॉगिन के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के अलावा शीर्ष दर्ज करना होता हैं। अभी सरकार ने केवल उन कर दाताओं के लिए अनिवार्य किया हैं जिनका टर्न ओवर 20 करोड़ रुपये से अधिक है, ओर ये बदलाव 2FA का 20 नवंबर 2023 से लागू किया गया है यानी कि 20 नवम्बर 23 के बाद लॉगिन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।