सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा दो दिवसीय वेडिंग एक्ज़ीबिशन "आव्या" का आयोजन शनिवार से सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सुबह ग्यारह बजे से किया जायेगा।आगामी वैवाहिक सीजन को देखते हुए एक्ज़ीबिशन में डिज़ाइनर ज्वेलरी, डिज़ाइनर कपड़े, होम डेकॉर सहित शादी के लिए सभी समान एक ही छत के नीचे मिलेंगे । एक्ज़ीबिशन में सभी महिलाओं के लिये करवा-चौथ स्पेशल मेहंदी की व्यवस्था भी की गई है।सभी आने वालों के लिए लक्की ड्रा द्वारा गिफ्ट्स की व्यवस्था भी की गई है ।