कुबेरजी वर्ल्ड के व्यापारी ने सारोली पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया
सूरत।आमने सामने दुकान होने से विश्वास कर कपड़ा उधार देना कुबेरजी वर्ल्ड मार्केट के व्यापारी को भारी पड़ा।सामने में दुकान कर बैठे व्यापारी ने विश्वास में लेकर करोड़ों रुपए का कपड़ा उनसे तो लिया वो ठीक व्यापारी के पहचान के दो अन्य व्यापारियों से भी लाखो का कपड़ा खरीद लिया।उधार लिए माल का भुगतान करने की बजाय ठग व्यापारी दुकान बंद कर फरार हो गए।कुबेरजी वर्ल्ड के व्यापारी समेत तीन व्यापारियों ने कुल 1.39करोड़ की ठगी करने का मामला सारोली पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।
सारोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मूल सारीपुर थाना सुर्यावा जिला भदोही उतरप्रदेश निवासी तथा स्वप्न सृष्टि सोसायटी खरवासा रोड डिंडोली में रहने वाले राजेश कुमार रामलखन यादव सारोली स्थित कुबेरजी वर्ल्ड मार्केट में स्वास्तिक टेक्सटाइल फर्म से कपड़ा व्यापार करते है।
पिछले वर्ष उनकी दुकान के सामने केबीजी ग्रुप ऑफ टेक्सटाइल के फर्म के भागीदार नरेंद्र हरिशंकर पाठक(निवासी:मिलन प्लाजा, डोलियावाड सलाबतपुरा सूरत) धर्मभाई ,बृजमोहन भगवानदास पंसारी(संगिनी रेजिडेंसी सीटी लाइट रोड सूरत) से व्यापारिक पहचान हुई थी।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कपड़ा मार्केट में उनका अच्छा नाम व अच्छे व्यापारी की पहचान है।कंपनी की महाराष्ट्र के अलावा सूरत में भी शाखा है।सूरत का बड़ा लंबा व्यापार कई बड़े व्यापारियों से उधारी में होता है।जिसका तय धारा धोरण से पेमेंट चुका देते हैं।इन भागीदारों पर भरोसा कर दिनांक 08.09.2022से दिनांक 03.03.2023 के दौरान अलग अलग बिलों से कुल 1,02,86,486रुपए कीमत का कपड़ा उधार बेचा था।जिसके पेमेंट की समय समय पर मांग करने पर न पेमेंट चुकाया व न माल वापसी किया और जून 2023 में दुकान बंद कर फरार हो गए।
इसी तरह राजेश के मित्र जयपाल चुन्नीलाल सुथार जिनकी रिंग रोड में कुमकुम टेक्सटाइल के नाम से दुकान है।राजेश के मार्फत जयपाल ने 13,82,877रुपए तथा नवनीत भाई अग्रवाल की ध्रुव क्रिएशन से 22,33,486रुपए का फिनिश कपड़ा नरेंद्र पाठक को उधार दिया था।इस तरह तीनो आरोपी भागीदारों ने राजेश यादव तथा उनके मित्रो को विश्वास में लेकर कुल 1,39,02,849रुपए फिनिश कपड़ा उधार खरीद कर पेमेंट नही चुकाया और दुकान बंद कर फरार हो गए।
राजेश यादव ने आरोपी नरेंद्र पाठक,बृजमोहन अग्रवाल,और धर्म भाई के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस मामले की आगे की कार्यवाही पीएसआई एसआर राणा कर रहे है।