सूरत।एकल अभियान के सूरत चैप्टर वनबंधु परिषद महिला समिति एवं एकल युवा द्वारा नवरात्रि के पूर्व "एकल रास गरबा" का भव्य आयोजन शुक्रवार को सिटी-लाईट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया।आयोजन में 240 से अधिक लोगों में पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लिया, जिनमे से 24 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।आयोजन में लाइव ऑर्केस्ट्रा एवं सेल्फ़ी बूथ आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रहें। इस दौरान रितु गोयल,विजया कोकरा,अशिता नांगलिया,ज्योति पंसारी,प्रीति सिंघानिया,नेहा बत्रा,कुंज पंसारी,नकुल राठी,गौतम प्रजापति,गोपेश अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,रिषभ चौधरी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।