सूरत।सूरत टेक्सटाइल मार्केट में हाल में त्योहारों में खरीदी का सीजन चल रहा है।पूरे साल में दुर्गाष्टमी,महाशिवरात्रि दशहरा दीपावली पर सूरत का कपड़े के बाहर मंडियों से अच्छे ऑर्डर मिलते है। स्वयं बाहर के व्यापारी खरीदी करने सूरत आते है।हर वर्ष दीपावली से पहले का एक महीना ऑर्डर का माल चालानी,जॉब वर्क व मिलो से तैयार माल की डिलीवरी के लिए अहम होता है।
दीपावली सीजन को देखते हुवे मार्केट की मुख्य संस्था फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन फोस्टा ने पत्र द्वारा सूचना दी है कि दिवाली और आगामी शादी की सीजन की खरीदी,माल की चालानी व जॉब वर्क तथा मिलो की डिलीवरी को देखते हुवे दीवाली तक मार्केट रविवार को भी खुले रहेंगे ।व्यापारी रविवार के दिन भी मार्केट माल चालानी,खरीदी व डिलीवरी के लिए अपनी दुकान स्वैच्छिक खुली रख सकेंगे
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम और महामंत्री दिनेश कटारिया ने पत्र जारी कर बताया कि आगामी दिनांक 11.10.2023 से 12.11.2023तक आने वाले प्रत्येक रविवार को मार्केट व्यापार व माल चालानी के लिए स्वैच्छिक रूप से चालू रहेंगे।
फोस्टा ने सभी आडतिया,एजेंट एवं दुकानदारों को अपने अपने मंडियों के व्यापारियों से सूचना देने का कहा है।