IMG-LOGO
Share:

उधना में राहगीरों के मोबाइल चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

IMG

सूरत। सूरत शहर में हो रही मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए गश्त पर निकली सूरत की उधना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उधना थाने के पीआई एस. एन. देसाई से मिली जानकारी के अनुसार उधना में दक्षेश्वर मंदिर के पास कुछ लोग राहगीर के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

इसी दौरान गश्त पर निकली उधना पुलिस ने मोपेड सवार तीन लोगों का पीछा कर गिरफ्तार किया जो मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे। उधना पुलिस ने यासीन उर्फ इमरान इरफान अंसारी के साथ नसीर उर्फ शाहरुख रशीद शेख, मेजान उर्फ निजाम उर्फ बाबू अब्दुल अली शेख को हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ की।

पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के पास से शहर के अलग-अलग इलाकों से छीने गए कुल 24 मोबाइल फोन बरामद हुए। उधना पुलिस को आरोपियों के पास से एक मोपेड और कुल 25 मोबाइल फोन बरामद हुए और 2.50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान उधना,डिंडोली और पांडेसरा पुलिस ने पुलिस बुक में दर्ज मोबाइल स्नैचिंग की सात वारदातों को सुलझाया था। उधना पुलिस ने मोबाइल छीनने का कारण जानने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी नए-नए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के शौकीन हैं। इसलिए वे उन राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन छीन लेते

थे, जिनके पास नया मोबाइल दिखता था । इसके अलावा आरोपी छीने गए इन मोबाइलों को सस्ते दाम पर बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। फिलहाल उधना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इससे शहर पुलिस की किताब में दर्ज मोबाइल स्नैचिंग के अन्य अपराध भी सुलझने की संभावना है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor