IMG-LOGO
Share:

सर्राफा बाजार का व्यापारी बनकर ठगी करने का मामला,क्राइम ब्रांच ने कुंभाराम चारण को गिरफ्तार किया

IMG

सूरत।गुगल पर सर्च कर प्रतिष्ठित व्यापारियों का नाम ठिकाणा पता कर सोना चांदी के व्यापारियों के पास से आंगड़िया के मार्फत रुपया मंगवाकर ठगी करने वाले राजस्थानी गिरोह के एक धोखेबाज को सूरत शहर क्राइम ब्रांच पुलिस ने परवत पाटिया से धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार सूरत शहर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 10 महीने पहले बुलियन मार्केट के व्यापारी का नाम बताकर 35 लाख की ठगी के अपराध में शामिल मोडसिंह का साथी कुंभाराम चारण परवत पाटिया में आने वाला है।
जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने परवत पाटिया पर गश्त रख आरोपी कुंभाराम चारण(उम्र 32 वर्ष गांव सिनली तह.पचपदरा जिला बालोतरा राज.)को धार दबोचा।
पुलिस पूछताछ में कुंभाराम ने बताया कि दस महीने पहले अपने मित्र मोडसिंह के साथ बुलियन मार्केट के व्यापारी के नाम से नगद रकम 35 लाख मंगवा लिए थे।बाद में मोडसिंग के बताए अनुसार स्वयं मुंबई स्थित अपने एलटी मार्ग विस्तार से अलग अलग समय पर 35 लाख और 50 लाख रुपए आंगड़िये के मार्फत मंगवाकर मोडसिंह को दी थी।इन दोनो अपराधो में वो खुद वांटेड होने का स्वीकार किया है।पूर्व में कुंभाराम के खिलाफ महिधरपुरा पुलिस थाने में और एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन मुंबई में दो मामले दर्ज है।

देश के प्रतिष्ठित लोगो के नाम व्हाट्सएप कॉल कर गिरोह के सदस्य   रुपया मंगवाकर करते थे ठगी 
 
कुंभाराम और मोडसिंह देश के  अमीर लोगों के नाम का उपयोग कर प्रतिष्ठित लोगो को व्हाट्सएप कॉल करके लाखो रुपए हड़प लेते। धोखाधड़ी करने की मानसिकता रखने वाले कुंभाराम और मोडसिंह देश के अमीर लोगों के नाम का उपयोग कर प्रतिष्ठित समाज के लोगो का डेटा गुगल सर्च  से प्राप्त कर लेते थे।जिस समाज के व्यक्ति के साथ ठगी करनी हो उस समाज के अमीर व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल कर कहते  कि एक घंटे के लिए मुंबई व दिल्ली में पैसों की जरूरत है,ऐसा कहकर रुपया ट्रांसफर करवा लेते। एक घंटे में रुपया आंगड़िया के मार्फत भेज देने का कहकर टोकन के रूप में पांच रुपए की नोट का नंबर देकर लुभावनी बाते करे सामने वाले व्यक्ति से आंगड़िया के मार्फत दिल्ली मुंबई जैसे अलग अलग शहरों में रुपया ट्रांसफर करवाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर देते थे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor