लहरिया रिसोर्ट के सहयोग से आयोजित हुये कैंप
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप सरदारपुरा द्वारा रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 के तहत छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।
आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को स्थित चौपासनी स्थित संस्कार स्कूल में मेहता परिवार (लहरिया समूह) के प्रायोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवा दी।
तेयुप सरदारपुरा के प्रयासों से शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।
संस्कार स्कूल में आयोजित कैंप में 35 लोगों ने रक्तदान किया। इसके पहले दिन सिम्बायोसिस एसिस्टेंस के प्रायोजन व सहयोग से आयोजित कैंप में 1 SDP डोनेशन के साथ कुल 54 यूनिट रक्तदान हुआ। इसे पूर्व महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय राज सा मेहता ने शिविर स्थल पहुच कर युवक परिषद के कार्यकर्ताओं से रक्तदान शिविरों की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं के श्रम को देखकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का भी उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री सुरेश जिरावला, उपाध्यक्ष श्री दिनेश कोठारी, गिरीश राज सा मेहता आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
तेयुप सरदारपुरा से देवीचंद तातेड़ ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 1 अक्टूबर तक होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में हमारी परिषद् औद्योगिक संस्थानों पर कुल 11 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है जिसमें परिषद के प्रयासों से जोधपुर के लोग उत्साह से रक्तदान कर रहे है।
तेयुप सरदारपुरा द्वारा आज 1 अक्टूबर को आयोज्य शिविर की जानकारी:
1. सेठ भंवरलाल सुंदर देवी कोठरी मेमोरियल ट्रस्ट चूरू- जोधपुर के प्रायोजन में मोटर मर्चेंट हॉल, सरदारपुरा
2. प्रीमियर इन्फोएसिस्ट्स, पाली हाईवे
3. एकलव्य संस्थान जालोर
4. माहेश्वरी व्यापार संघ भीनमाल
तेयुप साथी जिनेन्द्र बोथरा ने बताया 25 सितंबर से 1 अक्टूबर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा 7 दिनों तक देश के सभी छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में हजारों की संख्या में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे है। जिसका समापन आज 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन दिवस पर किया जाएगा। तेयुप द्वारा सरदारपुरा स्थित मोटर मर्चेंट हॉल में सेठ भंवरलाल सुंदर देवी कोठारी मेमोरियल ट्रस्ट चूरू - जोधपुर के प्रायोजन में भव्य रक्तदान शिविर व प्रीमियर इन्फोएसिस्ट पाली हाईवे पर रक्तदान शिविर से इस सप्त दिवसीय अमृत स्मरणोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
ध्यातव्य है इस वर्ष आयोजित होने वाले MBDD में भारत सरकार ने अपने संपूर्ण सहयोग के साथ भारत सरकार का लोगो (अशोक चिन्ह) के उपयोग की स्वीकृति प्रदान की है।