IMG-LOGO
Share:

मॉडल यूनाइटेड नेशन 2.0 का हुआ भव्य आयोजन

IMG

>> भगवान महावीर कॉलेज का आयोजन 
>> सूरत की अनेकों कॉलेज के 50 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा 

सुरत।वेसु वीआईपी रोड स्थित भगवान महावीर विश्वविद्यालय में शनिवार को मॉडल यूनाइटेड नेशन 2.0 का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज की प्रभारी निर्देशक डॉ. चेता देसाई ने बताया की आयोजन में मुख्य अतिथि अजय कुमार तोमर, पुलिस आयुक्त,सूरत और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता प्रतिभाबेन देसाई और कपीश खाटूवाला बने ।आयोजन में लोकसभा और जी-20 सम्मेलन के दो सत्र आयोजित किये गए।आयोजन में छात्रों ने भारतीय नेताओं के रूप में वर्तमान दशा पर अपने विचार रखें एवं बहस की वही जी-20 सम्मेलन में छात्रों ने अलग-अलग देश का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक सुरक्षा पर बात की।दोनों सत्र उपदेशात्मक थे,जिसने सभी की संज्ञानात्मक क्षमता को समृद्ध किया । सत्रों की विषय वस्तु में "अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास", "शांति और सुरक्षा" और "राजनीतिक अस्थिरता और राष्ट्र निर्माण" भी शामिल थे। इससे छात्रों को विश्व नेता बनने की गति प्रशस्त हुई।लोकसभा के सत्र का संचालन वासु पटेल और जी-20 सम्मेलन के सत्र का संचालन हर्षिता जोशी ने किया। इस अवसर पर भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज ने प्रोवोस्ट डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पूजा शाह सहित अनेकों प्रोफ़ेसर एवं छात्र उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor