अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा आयोजित
सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट युवा विंग द्वारा 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लाल भाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में भव्य अग्रवाल प्रगति क्रिकेट लीग (APCL) सीजन 1 का आयोजन किया जायेगा।टूर्नामेंट में कुल नौ टीमें हिस्सा लेगी एवं मैच सीजन बॉल से खेले जायेंगे।शनिवार को शाम सात बजे से ट्रस्ट द्वारा अग्र एग्जॉटिका में ऑक्शन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें सभी टीम ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा । इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।आयोजन में ट्रॉफी और टी शर्ट भी लॉंच की गई।इस मौके पर इवेंट के टाइटल स्पॉन्सर गोपाल सरावगी,अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी एवं युवा विंग के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।