दिनांक 1अक्टूबर रविवार, को अणुव्रत समिति, ग्रेटर सूरत द्वारा अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित"अणुव्रत उध्बोधन सप्ताह" के अंतर्गत प्रथम दिवस *सांप्रदायिक सौहार्द दिवस* के रूप में सूरत रेलवे परिसर में सूरत रेलवे अधिकारी व स्टाफ के सहयोग से स्वच्छता अभियान के साथ मनाया गया।
जिसमे रेलवे स्टाफ, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान, मानव उत्थान सेवा समिति सूरत,तेरापंथ युवक परिषद,सूरत,लायंस क्लब ऑफ सूरत- क्रिस्टल,लायंस क्लब ऑफ-सूरत नाकोडा,स्काउट एवं गाइड-, माउंटलिटेराजी स्कूल सूरत के बच्चे,लाइसेंस सहायक कुली,टैक्सी एवं ऑटो एसोसिएशन,व अन्य अनेक संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन निदेशक सूरत मुकेश कुमार सिंह व अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्टेशन निदेशक मुकेश कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता संकल्प व अणुव्रत संकल्पों के साथ की गई, उपस्थित सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।
राजेश सुराणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश मे अनेक समस्याएं है,जैसे नशा, भ्रष्टाचार, चुनाव में अनैतिकता व गन्दगी।
आज हम स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे है इस के साथ साथ हमे अन्य बुराइयों को भी दूर करना होगा जो कार्य अणुव्रत बरसो से करता आ रहा है। हमे साम्प्रदायिक सौहार्द-नैतिकता व नशामुक्त जीवन जीना चाहिए।
इस अवसर पर गणेश जाधव- सीएमआई सूरत,अश्विनी वर्मा,एसएस सूरत,आनंद शर्मा,डीवाईएसएस कमर्शियल- सूरत,श्री रितेश यादव,आईपीएफ सूरत,चारुशिला पाटिल,वाणिज्यिक अधीक्षक सूरत, श्री वसावा पीआई जीआरपी-सूरत, श्रीमती खुशबू शर्मा-वाणिज्य अधीक्षक सूरत,सत्येन्द्र शर्मा- डिप्टी एसएस सूरत,अंकिता परमार- वाणिज्य अधीक्षक सूरत,अणुव्रत समिति अध्यक्ष विमल लोढा,मंत्री संजय बोथरा,गुजरात प्रभारी अर्जुनलाल मेड़तवाल,एडवोकेट देवेन्द्र बोकड़िया,राकेश चौरडिया,अनिल समदड़िया, सुनील श्रीश्रीमाल, जितेंद्र छाजेड़,नेमीचंद कावड़िया, सुभाष चपलोत, ललित कच्छारा,अशोक भाई शाह,राकेश चौरडिया पर्वत पटिया,तेयुप सूरत अध्यक्ष सचिन जैन,संजय चपलोत,अनिल चौरडिया, मुकेश बोथरा,श्रीमती रंजू दूगड़, श्रीमती मंजू भंसाली व अन्य संस्थाओं के विशिष्ट महानुभाव रेलवे स्टाफ आदि करीब 300 से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे।