गणपति विसर्जन के पावन अवसर पर अरिहंत सुप्रिया सोसायटी,मेट्रो मॉल के पास गणपति भक्तों की सेवा के साथ अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान वेसु के द्वारा महाराजा अग्रेसन जयन्ती का शुभारम्भ किया गया ।मिडिया प्रवक्ता विशाल अग्रवाल नें बताया इस अवसर पर जयंती के अतिथि विशेष बजरंग लाल अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,अतिथि प्रमोद पिपरलीवाले,सुरेश गिरनार,संजय खेतान एवम संस्था के पदाधिकारी,जयंती संयोजक,कार्यक्रम संयोजक गोपाल शाह,महेंद्र रेनवाल, समाज के कार्यकारणी सदस्य एवम बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर छाछ व ज्यूस वितरण में अपनी सेवा दी।