बीकानेर।बीकाणा ब्लड सेवा समिति ,बीकानेर के तत्वाधान में दिनांक 26 जून 2022 रविवार को राष्टीय स्तर पर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य मे सूरत से सीकर जीवनदाता ब्लड हेल्प के कॉर्डिनेटर राजेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर महापौर सुशीला कंवर ,अशोक मोदी संचालक लोटस डेयरी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जुगल राठी,डाॅ. मदनमोहन , सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरदास सोनी ने देशभर से आये रक्तविरो को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किये।बीकानेर मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखण्ड,हरियाणा, कोलकाता,बिहार उड़ीसा पंजाब, पश्चिमी बंगाल सहित राजस्थान सभी राज्यों से रक्तदाता और संस्थाओं ने भागीदारी निभाई है समारोह के दौरान बीकाणा टीम से अध्यक्ष रवि पारीक मुकुंद ओझा,विक्रम, घनश्याम ओझा, अनिरुद्ध चांडक,दीपक पंडित,प्रदीप सिंह रूपावत सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।