सुरत। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सूरत द्वारा व्यापारियों के लिये GST और MSME नॉलेज सेमिनार का आयोजन, रविवार को तेरापंथ भवन उद्यना मे किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी के आशिर्वाद और मंगलाचरण से हुई ।स्वागत वक्तव्य TPF सूरत के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश जी झाबक द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय व्यापारिक संस्था के मंत्री प्रवीण खण्डेलवाल का परिचय प्रतीक भोगर द्वारा दिया गया। प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा जीएसटी और MSME के बारे मैं जानकारी प्रदान की गयी।उन्होंने जानकारी दी की MSME मे पंजीकरण करके व्यापारी अपने लोन के ब्याज पर 2% तक छूट पा सकते है और 45 दिन से अधिक पेमेंट प्राप्त ना होने पर समाधान पोर्टल पर शिकायत करके ब्याज के साथ पेमेंट प्राप्त किया जा सकते है।
धन्यवाद ज्ञापन मंत्री संजय गादिया द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन अखिल मारू द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे महासभा के सह मंत्री अनिल चंडालिया, उद्यना सभा के अध्यक्ष बसंती लाल नाहर,सूरत युवक परिषद के अध्यक्ष सचिन चंडालिया,अखिल भारतीय महिला मंडल के महामंत्री मधु देरासरिया, सूरत महिला मंडल की अध्यक्षा चंदा जी भोगर,TPF के पूर्व अध्यक्ष राहुल राठोड, TPF फेमिना अध्यक्षा भारती छाजेड आदि की गणमान्य उपस्थिति रही।काफी बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।