एकसोच एनजीओ का अनूठा प्रयास
सूरत।एकसोच एनजीओ द्वारा रविवार को "तारे जमींन पर" कार्यक्रम का आयोजन एमटीबी कॉलेज के ओडोटोरियम में सुबह ग्यारह बजे से किया गया । कार्यक्रम में सूरत और गुजरात के आसपास के शहरों के 100 छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी पढ़ाई, खेल, कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
एनजीओ की संस्थापक, सामाजिक कार्यकर्ता रितु राठी ने बताया कि इस आयोजन की सबसे खास बात यह थी कि इसमें न केवल स्कूलों के छात्रों, बल्कि दिव्यांगों, नेत्रहीन बच्चों और झुग्गी-झोपड़ियों और सेवा बस्तियों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिनमें अलग-अलग प्रतिभाएँ हैं। यह विचार बहुतों को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करेगा। इस मौके पर सभी प्रतिभावान छात्रों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के गृह मंत्री विधायक श्री हर्ष संघवी जी, पुलिस कमिशनर श्री अजय जी तोमर और जिला शिक्षा अधिकारी राज्यगुरु की उपस्थिति में किया गया था। एकसोच एनजीओ सूरत में वंचित और विशेष बच्चों, विधवाओं और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है और कई लोगों के जीवन में इससे सकारात्मक बदलाव आ रहा है ।