सूरत। पारीक विकास ट्रस्ट सूरत की ओर से रक्तदान व हृदय जांच शिविर के 3 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। शिविर क्षत्रीय समाज वाड़ी गोड़ादरा में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा जिसमे निशुल्क जांच की जाएगी। शिविर के दौरान समाज के विशिष्ट व्यक्ति मनपा के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक को अखिल भारतीय अग्निशमक टीम में चयन होने, शिवराज पारीक को फ़ोस्टा डायरेक्टर बनने, डॉ रवि पारीक ओर डॉ सर्वेशर व्यास को चंद्रयान:3 की ईशरो टीम में शामिल होने तथा महिला शक्ति हीना दामोदर पारीक को समाज सेवा के लिए सम्मान किया जाएगा। बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पारीक विकास ट्रस्ट के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पुंजन प्लाजा स्थित कार्यालय में पूजा अर्चना और भजनों की प्रस्तुति दी गई।