तेरापंथ महिला मंडल पर्वत पार्टियां के तत्वावधान में
तेरापंथ कन्या मंडल पर्वत पटिया द्वारा आयोजित अनोखा बन्धन कार्यक्रम का आयोजन साध्वी श्री की हिम श्री जी के सानिध्य में किया गया। साध्वी वृंद के मंगल पाथेय से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।साध्वी श्री जी ने रक्षाबंधन के महत्व, भाई बहन के रिश्ते के मूल पर विस्तृत प्रवचन के बाद मंगल पाठ सुनाया।भाई बहन की जोड़ी का स्वागत किया गया। एक प्रतियोगिता के रूप में हमने सभी भाई बहन की जोड़ियां को गेम्स खिलाए जिसमें हमने धर्म से संबंधित खेल भी खिलाएं। सभी भाई बहन की जोड़ियों ने खूब जोश और उत्साह से भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रतियोगिता में जितने वाली 3 जोड़ियों उपहार प्रदान किए गए।
1. खुशी सोलंकी एवं भूमि सोलंकी
2. कशिश खिमेसरा एवं जैनम खिमेसरा
3.भावेश जैन एवं संयम जैन
कार्यक्रम का सफल संचालन कन्यामंडल सदस्य सुश्री रीतिका घीया ने किया