श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल सूरत के पांचवे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या रविवार 20 को अगस्त 2023 नरेंद्र पंचासरा भवन,भक्ति धाम मंदिर के सामने, पर्वत पाटिया पर रखा गया है जिसमें साय 04:15 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, 5:00 बजे करतल ध्वनि एवं साय 6:00 बजे से भजन संध्या राजस्थान रूकनसर धाम से संत श्री कैलाश नाथ जी महाराज के सानिध्य में संत गुलाब नाथ जी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंडल द्वारा सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने कार्य में लगे हुए है।