IMG-LOGO
Share:

कुख्यात चीकलीगर गैंग कानून के शिकंजे में, घरफोड़ चोरी की घटनाओं को देती थी अंजाम

IMG

सूरत | सूरत क्राइम ब्रांच ने शहर के अलग अलग इलाकों वाहन और घरफोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाली कुख्यात चीकलीगर गैंग को गिरफ्तार कर लिया| सूरत क्राइम ब्रांच ने पूर्व सूचना के आधार पर सूरत के भेस्तान गार्डन के निकट चीकलीगर गैंग के नानकसिंग उर्फ कुलदीपसिंह, बल्लेसिंह उर्फ जोगिन्दरसिंग रोशनसिंग टांक, ऋत्विकसिंह नानकसिंग उर्फ कुलदीपसिंह टांक, जगवीरसिंग उर्फ जशबीरसिंग राजेशसिंग टांक को धरदबोचा| आरोपियों से रु. 68 हजार कीमत के सोने के आभूषण, रु. 6715 कीमत के चांदी के आभूषण, 4 फोर कार, दो बाइक, 2 मोटर साइकिल, रु. 10 हजार नकद के अलावा रेनकोट, फेसमास्क, मंकी टोपी, बाल की विक, लोहे के ग्रीलकटर समेत रु. 4.84 लाख का माल-सामान जब्त कर लिया| पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन के दौरान कार और मोटरसाइकिल पर रेकी करते और रात्रि के दौरान बंद मकान की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे| चोरी घटना को अंजाम देने लिए चोरी का वाहन का उपयोग करते और उसके बाद उसे लावारीस हालत में छोड़ देते| अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर विक और रेनकोट पहनते थे| चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बैंक और फाइनांस कंपनी में गिरवी रखकर नकदर रुपए ले लेते| आरोपी नानकसिंग के खिलाफ घरफोड चोरी, स्नैचिंग और वाहन चोरी के भूतकाल में 31 मामले में दर्ज हैं और डेढ़ साल पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है| जिसके बाद उसने अपने बेटे ऋत्विक और भतीजे जगवीरसिंग उर्फ जशबीरसिंग राजेशसिंग टांक को सूरत बुला लिया और घरफोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने लगा| आरोपियों ने चोरी के आभूषण मुथुट फाइनां में गिरवी रखे हैं| इसके अलावा वंथली जूनागढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 10 तोला सोना गिरवी रखी है|

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor