सूरत।श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर चौथा माला टाईम्स स्क्वेयर में अति पावन पुरषोत्तम मास में श्री मद भागवतम कथा का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद की परंपरा से श्री मान इंद्र अनुज प्रभुजी (परम पूज्य नव योगेंद्र महाराज के कृपा पात्र शिष्य) कथा के प्रवक्ता है । दिनांक 6 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुई कथा के प्रथम और द्वितीय दिवस की कथा में प्रभुजी ने बताया कि कलयुग में मात्र भगवान की कथा श्रवण मनन और हरी नाम द्वारा सरलता से भगवद प्राप्ति हो सकती हैं।भगवान की भक्ति पूर्णतया निष्काम होनी चाहिए।कथा मात्र मनोरंजन के लिए अपितु कृष्ण रंजन के लिए होनी चाहिए। भगवान की कथा का मुख्य उदश्य यह है कि हम अनेक प्रकार के पाप कर्मों से बचकर मोक्ष प्राप्त कर सके। मात्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र द्वारा कलयुग में भगवद प्राप्ति हो जाती है।श्री मद भागवत की महिमा, प्राकट्य, परिक्षित महाराज और श्री शुक देव महाराज का संवाद ,वराह भगवान का अवतार , दक्ष प्रजापति और शिवजी भगवान का प्रसंग आदि बड़े विस्तार से सुनाया गया।बच्चो ने नाट्य प्रस्तुति द्वारा कथा को और अधिक रोचक बना दिया।आगामी दिनों में गुरुवार को कृष्ण जन्म,शुक्रवार को गोवर्धन पूजा की कथा और नाट्य प्रस्तुति होगी।कथा के बाद सभी भक्तो के लिए मंदिर की तरफ से प्रसाद की भी वयवस्था की गई हैं।