सूरत। पांडेसरा इलाके के महालक्ष्मी नगर सोसायटी में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री राम सेवा भजन मंडल की ओर से सुभाष विश्वकर्मा आवास के सामने मंगलवार को संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र (नेता जी) व अन्य लोगों ने संगीतमय सुंदर काण्ड की चौपाइयों को सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कृष्णा मिश्र, महेंद्र सिंह,संजय मिश्रा, मनोज शुक्ला, संदीप शर्मा, पवन शर्मा सहित सोसायटी के काफी लोग मौजूद रहे। वही स्थानीय सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर में समाजसेवी महेंद्र सिंह ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और श्रीराम सेवा भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। सनातन धर्म प्रेमी नि:शुल्क सुंदर काण्ड पाठ कराने के लिए मोबाइल नंबर 8264921523 पर संपर्क कर सकते है।