सूरत।महावीरइंटरनेशनल (साउथवेस्ट) सूरत शाखा के द्वारा आज आंगनबाड़ी स्कूल 55 में स्कूल बैग वितरण किया गया। शाखा के सचिव वीर नरेश अंब्बानी ने बताया कि प्रोग्राम की शुरुआत प्रार्थना से शुरू हुई वहां उपस्थित सभी बच्चों को स्कूल बैग जूस बिस्किट्स चॉकलेट्स वितरित की गई।तत्पश्चात चेयरमैन वीर अजय बरडिया ने आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले वंचित परिवार के बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उनकी पढ़ने में हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रख कर स्कूल बेंच और कुर्सी देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सूरत महानगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुरेश भाई कणसागरा उपस्थित हुवे। उन्होंने कहा आंगनवाड़ी में जो भी आवश्यकता होगी उससे पूरी करने का प्रयास करेंगे। प्रोग्राम में कॉरपोरेटर बलवंत भाई पटेल ने आंगनवाड़ी की दीवारों को ठीक कराने का आश्वासन दिया।वीर रंजीत जैन,विमल बैद व दिलीप मंडोत, प्रमोद बोथरा,संतोष कोठारी,मनोज श्रीमाल तथा वीराओ में रितु बरडिया मीना अंब्बानी,मनीषा बेद, नीतू बोथरा,भावना मंडोत, संतोष कोठारी उपस्थित रहे।आंगनबाड़ी की संचालिका रेखाबेन ने सभी का आभार व्यक्त किया