आज फोस्टा पदाधिकारी लेंगे शपथ
सरसाना में होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूरत।सूरत। फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) के नवनिर्वाचित सदस्य व नवनियुक्त पदाधिकारी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे।साल 2012 के बाद कपड़ा व्यापारियों के संगठन फोस्टा का चुनाव गत 8 जुलाई को वणकर टेक्सटाइल मार्केट में हुआ था। इसमें विकास पैनल ने सभी 41 पदों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद गत 15 जुलाई को नवनिर्वाचित 41 सदस्यों में से अध्यक्ष पद पर कैलाश हाकिम, महामंत्री पद के लिए दिनेश कटारिया व कोषाध्यक्ष पद पर नानालाल राठौड़ की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई थी। अब फोस्टा के सभी 41 सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम सरसाणा स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के कन्वेंशन सेंटर में रखा गया है। समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय वस्त्र व रेलराज्यमंत्री दर्शना जरदोष, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया, वन व पर्यावरण राज्यमंत्री मुकेश पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।