दुकान खरीदने वाले बेकरी उद्योग से जुड़े व्यक्ति ने प्लान में बदलाव करने पर बिल्डर के खिलाफ की थी गुजरेरा में शिकायत
सूरत।प्रोजेक्ट में दुकान बेचने के बाद प्लान में बदलाव करने वाले बिल्डर को गुज रेरा ट्रीब्यूनल से झटका लगा है। खरीदार की शिकायत पर सुनवाई करते हुए ट्रीब्यूनल ने बिल्डर को 85.70 लाख रुपए ब्याज समेत लौटाने का आदेश दिया है।
ब्रेड लाइनर बेकरी के डायरेक्टर नितिन वल्लभ पटेल ने आंगी डेवलपर्स के जिज्ञेश जयंतीलाल शाह के खिलाफ गुजरेरा ट्रीब्यूनल में शिकायत की गई थी। आरोप के मुताबिक नितिन पटेल ने आंगी डेलवपर्स के ऑटोग्राफ द कॉमर्शियल हब प्रोजेक्ट में कॉर्नर की 15 नंबर की दुकान खरीदी थी। उन्होंने डेवलपर्स को दुकान की पूरी कीमत 85.70 लाख रुपए चुका दी थी, लेकिन बाद में बिल्डर ने प्लान में बदलाव कर 15 नंबर के बजाए 14 नंबर की दुकान नितिन पटेल को देने का प्रयास किया व 15 नंबर की दुकान किसी ओर को बेच दी। जिससे नितिन पटेल ने अधिवक्ता योगेश गल्लेदार के जरिए मामला गुजरेरा ट्रीब्यूनल में ले गए। यहां अंतिम सुनवाई के बाद ट्रीब्यूनल ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को ध्यान में रखते हुए शिकायत मंजूर कर ली और बिल्डर को 85.70 लाख रुपए की राशि शिकायत दायर करने की तारीख से 10.70 फीसदी ब्याज के साथ चुकाने का आदेश दिया।