सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद व समण संस्कृति संकाय के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद् पर्वत पाटीया द्वारा सम्यक दर्शन कार्यशाला के बैनर का अनावरण साध्वी श्री हिम श्री जी आदि ठाणा -5 के सानिध्य में भिक्षु समवसरण में प्रात:कालीन प्रवचन के पश्चात किया गया। साध्वी श्री जी ने श्रावक समाज को सम्यक दर्शन कार्यशाला में आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की सुन्दर कृति शरीर और आत्मा पुस्तक के बारे में अवगत कराया और सभी को ज्यादा से ज्यादा कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा बैनर अनावरण कार्यक्रम के समय सभा के अध्यक्ष - मंत्री, महिला मंडल के अध्यक्षा व तेयुप के अध्यक्ष - मंत्री के साथ समस्त श्रावक समाज की उपस्थिति रही। साथ में गत वर्ष जिन्होंने इस कार्यशाला के अन्तर्गत परिक्षा दी उन्हें साध्वी श्री के सानिध्य में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री पवन कुमार बुच्चा ने किया।