प्रवर्तक ज्ञान रश्मि विजय महाराज के सानिध्य में रविवार को पार्श्व पद्मावती महा पूजन एवं महाअनुष्ठान कराया जाएगा। महाअनुष्ठान पाल गौरव पथ मोनार्क के सामने नक्षत्र हाइट्स पार्किंग में सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा। गुरुदेव द्वारा संकल्पित 108 महा पूजन की श्रंखला में आयोजित यह 11वा महाअनुष्ठान पूजन होगा। जिसमें संगीत की धुन के साथ विधि कारक द्वारा मंत्रोचार किया जाएगा एवं उपस्थित श्रद्धालु सामुहिक रूप से पूजा का लाभ लेंगे।इसके अलावा इस अवसर एक तरीमासिक पत्रिका श्री सनेहज्ञ पद्म पूजा के विशेषांक का विमोचन भी किया जाएगा।