मेट्रो रुट,सड़के दुरुस्त सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
सूरत;मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम का महीना चल रहा है.इस महीने में ताजिया जुलुस का महत्व भी रहता है.हर साल शहर के अलग अलग विस्तारो में बड़ी संख्या में ताजिया बनाये जाते और फिर जुलुस निकालकर शहर के होड़ीबंगला विस्तार में ताजिया ठंडे कराये जाते थे.आगामी दिनों में आनेवाले ताजिए जुलुस को लेकर आला पुलिस अधिकार्यो और ताजिया कमिटी के सदस्यों के बिच महत्वपूर्ण बैठक हुई.
लिम्बायत स्थित मस्जिदे फैजाने रसूल के ग्राउंड में सूरत सिटी पुलिस दवरा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रवीण माल,डीसीपी भगीरथ गढ़वी तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं लिम्बायत,उधना,सलाबतपुरा और डिंडोली पुलिस थानों के पुलिस इंस्पेक्टर,इनके अलावा पूर्व मेयर कदीर पीरजादा,सूरत शहर ताजिया कमिटी के अध्यक्ष असद कल्याणी,लिम्बायत ताजिया कमिटी के अग्रणी हाजी चीनभाई,शांति समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय अग्रणी उपस्थित थे.बैठक में ताजिया जुलुस के रूट पर चल रहे मेट्रो के कार्य को लेकर तथा जुलुस के रूट पर सड़को की मरम्मरत,रूट पर अवरोधरूप पेड़,केबल वायर सहित अलग अलग मुद्दों पर चर्चा करने के साथ जुलुस शाँतिपूर्ण रूप से पूर्ण करने के बारे में विचार विमर्श किया गया.