चार लोगो को मिलेगी रोशनी
अभातेयुप् की शाखा तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा* की सूचना पर आज नेत्रदान करवाये गये।नेत्रदान राज्य प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि अनिल नाहटा, प्रमोदराज जैन की प्रेरणा से जोधपुर निवासी स्व. श्रीमति सरला पारख के नेत्रदान हेतु कर्मवीर सिंह पारख(पति) व ऋषभ( पुत्र) ने व अशोक चोरडिया व रौनक जैन की प्रेरणा से स्व. विमला मुथा के नेत्र दान हेतु महावीर मुथा व प्रकाश मुथा ने सहमति प्रदान की।उसके बाद टेकनिशियन द्वारा कॉर्निया लिए गए।
तेयुप सरदारपुरा का आज तक का ये 112वा नेत्रदान है।