जैनाचार्य के हत्यारों को कठोर सजा व संतों की सुरक्षा के लिए आचार्य लोकेश ने कर्नाटक के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से बात की और पत्र लिखा
अमेरिका में उपवास रखकर जैन आचार्य लोकेशजी ने संतों व तीर्थों की रक्षा के लिए जैन समाज को एकजुट होने की अपील की
कैलिफोर्निया/नई दिल्ली. कर्नाटक के बेलगाम में हाल ही में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या हो गई है, शरीर को कई भागों में काटकर, फेंक दिया, जिसकी आचार्य लोकेशजी सहित सम्पूर्ण जैन समाज ने कठोर निंदा की है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, जैन आचार्य लोकेश ने कर्नाटक के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से बात की और एक पत्र लिखकर मामले से संबंधित सभी पहलुओं को शामिल करते हुए गहन जांच की मांग की। आचार्य लोकेश ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री और राज्यपाल से न्यायपूर्ण संज्ञान लेने, मामले की तत्काल जांच करवाने और हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। वह इसके साथ ही संतों और धार्मिक नेताओं की सुरक्षा के लिए भी अपील कर रहे हैं।
साथ ही, आचार्य लोकेशजी ने अमेरिका में उपवास रखकर संतों महात्माओं व तीर्थक्षेत्र मंदिरों की रक्षा के लिए भारत के सभी धर्म प्रेमियों, जैन पंथ, संप्रदाय के संत और समाज को एक संगठित होकर संतो की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की।
आचार्य लोकेशजी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में जैनमुनि की हत्या की पहली दुखद घटना ह्रदय विदारक है, जिस क्रूर व्यक्ति ने जैन मुनि की निर्मम हत्या की उसे उचित दण्ड मिले और संतों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएँ।