IMG-LOGO
Share:

फोस्टा चुनाव:अग्रणी उद्यमियों की उपस्थिति में मिलेनियम मार्केट में विकास पैनल की विराट आमसभा

IMG

सूरत। सूरत टेक्सटाइल मार्केट की मुख्य संस्था फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसियेशन फोस्टा के चुनाव 8 जून को होने जा रहे है।मंगलवार को रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट में विकास पैनल की चुनावी आमसभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में  मार्केट अग्रणीय,विविध संस्था व एसोसियेशन के प्रमुख,पदाधिकारी,वोटर्स व व्यापारियों की उपस्थिति में  विकास पैनल के प्रमुख कैलाश हाकीम ने 41 प्रत्याक्षियों का मंच पर परिचय कराया गया।कैलाश हाकिम ने विकास पैनल के  41 प्रत्याशियो को विजयी बनने के अपील की। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याक्षी शहर की किसी सामाजिक ,धार्मिक या मार्केट एसोसियेशन में सेवा दे रहे है।व्यापारियों के हित में ये फोस्टा में आकर सेवा देंगे।इस मौके पर उद्योगपति संजय सरावगी(लक्ष्मीपति) सांवरप्रसाद बुधिया,श्याम राठी,हरबंसलाल अरोड़ा,फुलचंद जैन,सुनील जैन(इंडियन वूमेन)मदनभाई बाबा,नरेंद्र साबू,देवकिशन मगनानी समेत पूर्व अध्यक्ष संजय जगनानी(व्यापार प्रगति संघ)शिक्षण समिति सदस्य अनुराग कोठारी,मनपा स्लम समिति के चेयरमेन और नगरसेवक दिनेश राजपुरोहित,वासुदेव गोपालनी,विशाल गजेरा की गरिमामय उपस्थिति रही।
संजय भाई सरावगी ने कहा कि पिछले दस साल में हम दुखी थे।आप कह रहे है कि इलेक्शन है मैं बोलता हूं ये सलेक्शन है।इलेक्शन तो तब होते जब 41 के सामने 41 चुनाव लड़ने वाले होते।जो बचे हुवे है उनकी दबी  हुई महत्वकांक्षा है जो 10 सालो में नही दब पाई है।उन्हे इस मंच से आग्रह करता हूं कि उनको जिल्लत से बचने के लिए अपने नाम खुद वापस ले लेने चाहिए।नए ऊर्जावान युवा व्यापारी आगे आना चाहते है उनको मौका देना चाहिए।

सुनील जैन ने कहा कि मैं पिछले 2012 की बोर्ड मीटिंग का साक्षी रहा हूं।उस बोर्ड मीटिंग में जितना झगड़ा,कड़वाहट ,विवाद देखे है उतना शायद विधानसभा में न हुआ हो।उसके बाद संजय जगनानी साजिश के शिकार बने।उन्हे अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना पड़ा उनके बाद सांवर प्रसाद बुधिया जी अध्यक्ष बने पर उनको भी कोई सहयोग न मिला इसलिए कुछ कर न पाए।उसके बाद मनोज अग्रवाल अध्यक्ष बने उस समय जगनानी ने सेवा के लिए व्यापार प्रगति संघ बनाया व बुधिया जी ने समांतर साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसियेशन (SGTTA) बनाया।SGTTA ने गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक की यात्राएं की।कोविड काल में व्यापार हित में GR,पेमेंट,स्टोक,रेंट के विषय में मीटिंग कर समाधान किए।उन्होंने नकली फोस्टा का भी जिक्र किया।परिणाम विकास पैनल चुनाव से पहले जीत चुकी है।
कैलाश हाकिम ने कहा कि सोश्यल मीडिया पर चल रही कोई भी प्रकार की अनर्गल बातो पर ध्यान नही देना चाहिए।
विकास पैनल के कई प्रत्याशी मार्केट हित में कार्य करने के उत्सुक है।उन्हे मौका मिलना चाहिए।
युवा विशाल गजेरा ने 200 लोगो के बैठने का फोस्टा ऑफिस देने की घोषणा की है।सांवर प्रसाद बुधिया ,कैलाश हाकिम,संजय जगनानी,दिनेश राजपुरोहित,दिनेश कटारिया ,अनुराग कोठारी,अरुण पाटोदिया आदि ने सभा को संबोधित किया।शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने कैलाश हाकिम को समर्थन देने की अपील की।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor