सूरत। सूरत टेक्सटाइल मार्केट से व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करके फरार होने का मामला सलाबतपुरा पुलिस में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 7 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के यहां से वहां काम करने वाले आरोपी प्रदीप चौहान ने 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी करके फरार हो गया था। इस संदर्भ में व्यापारी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच मिली को अपनी सूचना के आधार पर सलाबातपुरा सर्विलांस पुलिस ने आरोपी चौहान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
0000