सूरत | शहर में मोबाइल स्नेचर का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है| शहर के खटोदरा क्षेत्र में एक मोबाइल स्नेचर लोगों के हत्थे चढ़ गया| फिर क्या था गुस्साए लोगों ने मोबाइल स्नेचर की अच्छे से खातिरदार की और उसके मोटर साइकिल भी फूंक दी| जानकारी के मुताबिक सूरत के खटोदरा में बाइक पर आए दो झपट्टामार किसी व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे| उस वक्त एक मोबाइल स्नेचर नीचे गिर गया और आसपास के लोगों के हत्थे छड़ गया| जबकि दूसरा झपट्टामार अपने साथी और मोटर साइकिल को छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया| लोगों ने पकडे गए मोबाइल स्नेचर की जमकर धुनाई कर दी| लोगों में गुस्सा इतना था कि उन्होंने मोबाइल स्नेचर की मोटर साइकिल में आग लगा दी| ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस को सक्रिय रहना चाहिए| ज्यादातर झपट्टामार ओवरस्पीड बाइक चलाते हैं और किसी व्यक्ति मोबाइल या कीमती सामान उड़ाकर फरार हो जाते हैं| ऐसी घटनाएं केवल सूरत ही नहीं बल्कि कई शहरों में आए दिन सामने आती रहती है| घटना को अंजाम देकर झपट्टामार इस तरह भाग जाते हैं कि किसी के हाथ नहीं आते| पुलिस को चाहिए कि ऐसी ओवरस्पीड गाडी चलाने वालों पर निगरानी रखे|