IMG-LOGO
Share:

महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

IMG

सूरत। दिनाँक 25/06/23 रविवार महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टॉउन ) शाखा,सूरत के नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह सूरत शहर विस्तार में सरदार मार्केट के समीप स्थित तुलसी रेस्टोरेंट के बेंकवेट हॉल में संप्पन हुआ,जिसमें आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् प्रार्थना हुई कॉमेडियन कलाकार जय चिनियरा ने अपने मुखारबिंद से जो कॉमेडी सुनाई वो काबिले तारीफ थी।उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया!जिसमें सूरत के जाने माने दिनेश राजपुरोहित (पार्षद,स्लम कमेटी चेयरमैन ) वीर गणपत जी भंसाली (उपाध्यक्ष,रीजन 8), सुनील जैन (इण्डियन वुमन)मुख्य शाखा के अध्यक्ष ,सचिव,बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश मेहता,डॉ.कौशिक पटेल (सनसाइन हॉस्पिटल)वीर रमेश बोहरा (गवर्निग कैंसल मेंबर),वीर भरत सिंघवी( सेक्रेट्री गुजरात जॉन)वीर  गणपत भंसाली (नवनिर्वाचित अध्यक्ष) तथा सभी संस्था के वीर वीराओं की उपस्थिति रही।भूतपूर्व अध्यक्ष वीर भरत सिंघवी ने अपने कार्यकाल में किए गये कार्यों का लेखा _जोखा सबके सामने प्रस्तुत किया।नव निर्वाचित अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने सभी अतिथियों का और वीर वीरां साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया और सबसे कहा कि सभी मिल कर एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका प्रस्तुत करें।सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिभाषण देकर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में वीर गणपत भंसाली,सचिव वीर हरीश जैन (धारीवाल) उपाध्यक्ष वीर नरेश धारीवाल )वीर अशोक बोहरा (कोषाध्यक्ष) पीयूष हालावाला (सहसचिव),वीर मुकेश भंसाली(सूचना मंत्री),वीर मदन मालू (संगठन मंत्री)और पांच डायरेक्टर ऑफ बोर्ड इत्यादि कमेटी सदस्यों को  रीजन 8 के उपाध्यक्ष गणपत भंसाली द्वारा शपथ दिलाई गई।संपूर्ण संस्था के वीर -वीराएँ उपस्थित रहें।काफी संस्थाओं के अध्यक्ष,समाज सेवी,उद्योगपति उपस्थित रहे।मंच का सफल संचालन वीर हरीश धारीवाल ने किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor