महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टॉउन ) सूरत द्वारा
सूरत।दिनाँक 14/06/2023 बुधवार विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष् पर महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टॉउन ) सूरत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन राधा रमण टेक्सटाइल्स मार्केट , सारौली सूरत के परिसर में रखा गया । जिसमें प्रातः 10:30 से रक्तदान करने का सिलसिला शाम 6:00 बजें तक चलता निरंतर चलता रहा।
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष् पर पधारें हुए विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ और संस्था द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया गया ।
जिसमें DSP ZONE-4 श्री सागर बागमार (IPS)सारौली पुलिस चौकी के P.I. श्री S.A.देसाई, मिलन भाई (जैनम ग्रुप) सुरेन्द्र मरोठी,संदीप डाँगी, गणपत भंसाली (एपेक्स उपाध्यक्ष) शिविर के लाभार्थी पवन वडेरा (अनामिका ग्रुप) बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता,अचलगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष रतनलाल वडेरा,प्रदीप सिंघी,वीर रमेश बोहरावीर भरत सिंघवी,सभी अतिथि विशेष ने संस्था के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रकट की।आज के रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट शाम 4:00 बजें तक इक्कठा हुआ और समाचार लिखने तक यह कार्य निरंतर तेज़ गति से चलता रहा।संस्था के अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने सभी मेहमानों का रक्तदाताओं का और लाभार्थी परिवार का धन्यवाद किया और अपने वक्तव्य में कहा की महावीर इंटरनेशनल मॉडल टॉउन शाखा सूरत समाज सेवा के कार्य निरंतर और अनवरत गति से करते रहते हैं ।