जल ही जीवन है धरती पर, इसकी हर एक बूंद बचाएँ।
संरक्षित कर इसको,अपना भविष्य बचाएँ।
हम सब जानते है कि विश्व पर्यावरण दिवस, पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है।आज पर्यावरण संरक्षण एक ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। प्रदुषण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का क्षरण और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हम अछूते नहीं है। जागरूकता की कमी होने के ही ये सब नतीजे है।।यद्यपि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने अभी तक पानी कि क़िल्लत नहीं देखी,लेकिन वह दिन दूर नहीं की दोहन की पराकाष्ठा हमे बहुत समय तक सौभाग्यशाली नहीं रहने देगी।प्रकृति संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण हमेशा से ही महावीर इंटरनेशनल के कार्य क्षेत्र के केंद्र में रहा है। इसी अहम मुद्दे पर अलख जगाने महावीर इंटरनेशनल मुख्य शाखा और जैन सोशल ग्रुप , समन्वय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार तारिख 4 जून 2023 को भगवान महावीर कॉलेज ऑडिटोरियम में “ Hydroponic Farming” और “ Rain Water Harvesting” पर एक टॉक शो आयोजित किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली,अपैक्स के विभिन्न पदाधिकारी गण,जैन सोशल ग्रुप समन्वय के कमिटी के पदाधिकारी गण एवं सदस्य,वीर,वीरायें तथा अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे।
Hydroponic farming आज के युग की तकनीक है जिसमें न्यूनतम सिंचन और सीमित फैलाव में महत्तम फसल प्राप्त की जा सकती है। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने के लिए श्री रजनीभाई सोडानी को आमंत्रित किया गया। Radongrow के नाम से hydroponic farming company के संस्थापक श्री रजनीभाई सौडानी chemistry में अनुस्नातक हैं और पिछले 15 वर्षों से hydroponic farming के क्षेत्र में कार्यरत हैं। सन् 2016 से आप hydroponic farming के क्षेत्र में प्रशिक्षक का कार्य कर रहे हैं और अभी तक क़रीब 10000 लोगों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षित कर चुके हैं।रजनीभाई ने खूब सुंदर , सटीक और सारगर्भित अभिव्यक्ति दी। सभी ने खूब तन्मयता और जागरूकता से इन्हें सुना। ऐसा लग रहा था मानो सभी अपने अपने घर या फ़ार्म हाउस में एक या दो सिस्टम लगाने को आतुर हैं।
अगले वक्ता Furrat Rain Water Harvesting के श्री इब्राहिम भाई मामसा पिछले 1 वर्षों से Rain Water Harvesting के क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्यरत हैं। आपने अभी तक 600 से अधिक सिस्टम इनस्टॉल किए हैं।उन्होंने
एक तकनीकी विषय को खूब सरल और सुगम भाषा में समझाया।सभी ने खूब रुचि से उनको सुना। प्रश्न काल में सभी की जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया।
सभी श्रोताओं की जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सभी का महावीर इंटरनेशनल तथा जैन सोशल ग्रुप समन्वय की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।